लखनऊ

मौसम के बदले मिजाज

लखनऊ शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इसके पहले दिन भर भले ही गुरुवार को धूप ने 28.2 डिग्री पारे के साथ तपाया, लेकिन हवा के झोंकों के साथ रात को डालीबाग, गोमतीनगर, कैंट के कुछ इलाकों में हुई बारिश ने फिर ठंड बढ़ा दी।
दिन का न्यूनतम तापमान 24 घंटों में लगभग 4 डिग्री सेल्सियस अधिक 14.4 डिग्री दर्ज हुआ। यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम पारे में तेजी आने और धूप के तेवर तलख होने से गर्मी ने पसीना निकाला। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पास सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते शुक्रवार को राजधानी समेत आसपास के इलाकों में बौछारों के आसार हैं। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement