नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म ’थप्पड़’ को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं. घरेलू हिंसा की शिकार हुई महिलाओं पर बनीं इस फिल्म का फैन्स को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था.
वहीं, फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड ने पहले दिन 3.07 करोड़ रुपये की कमाई की और दूसरे दिन 5.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस हिसाब से फिल्म ने तीन दिनों में 15.07 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि, इसके अभी कोई आधिकारिक आंकड़ें नहीं आए हैं. फिल्म की शुरुआत पहले दिन काफी खराब रही है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना लेगी. तापसी पन्नू की ’थप्पड‘को फिल्म समीक्षक काफी पसंद कर रहे हैं. -वेब