लखनऊ

लखनऊ में वन सिटी वन कार्ड की व्यवस्था जल्द, 15 से एक घंटा पार्किंग फ्री

लखनऊ। 15 मार्च से आप लखनऊ के किसी भी मॉल मेें एक घंटा तक वाहन मुफ्त में खड़ा कर सकेंगे। इससे अधिक समय तक पार्किंग में वाहन खड़ा रहने पर ही निर्धारित शुल्क देना होगा। इसके साथ ही शहर की पार्किंग व्यवस्था को भी पूरी तरह एकीकृत किया जाएगा, ताकि वाहन खड़े करने की जगह को आसानी से खोज कर उसे स्मार्ट लखनऊ एप की मदद से बुक किया जा सके।
इतना ही नहीं शहर में जगह-जगह नो वेंडिंग और वेंडिंग जोन को चिह्नित कर बेतरतीब लगीं दुकानों से होने वाली ट्रैफिक की समस्या को भी सभी दूर किया जाएगा। यह जानकारी मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने दी। वह मंगलवार को स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को जाम मुक्त और सुगम बनाने के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मंडलायुक्त ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत शहर वासियों के लिए जल्दी वन सिटी वन कार्ड की व्यवस्था को भी शुरू कराया जाएगा। इससे लोग सिर्फ एक कार्ड से ही ई-चालान, बिजली बिल, बस टिकट, पानी का बिल, पार्किंग चार्ज एवं जन सामान्य के उपयोग में आने वाली अन्य सेवाओं का भुगतान एप के माध्यम से कर सकेंगे। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement