लखनऊ

लखनऊ से चंडीगढ़-गुवाहाटी के लिए आज से सीधी उड़ान

लखनऊ। अप्रैल से टर्बो जेट भी मैदान में उतर जाएगी। टर्बो एयर ने एचएएल से छोटे विमान डॉर्नियर लीज पर लिए हैं। रीजनल कनेक्टिवटी स्कीम के तहत आगरा समेत सूबे के कई अन्य शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करेगी। अंतर यह रहेगा कि इंडिगो के विमान 180 यात्रियों की क्षमता वाले हैं। वहीं, टर्बो एयर के विमान छोटे होंगे जिनकी क्षमता 19 से 75 सीटों की ही होगी। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement