राज्य

सीएए का विरोध न करने पर महिलाओं को पीटा जा रहा

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आधा दर्जन से अधिक मुस्लिम महिलाएं मंगलवार को फरियाद लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंचीं. इन महिलाओं ने एसएसपी से मुलाकात कर कहा कि सीएए का विरोध न करने पर उनसे घर में घुसकर मारपीट की जा रही है. महिलाओं का आरोप है कि सीएए के विरोध में चल रहे धरने में शामिल होने से इनकार करने पर उनके साथ मारपीट की गई. एसएसपी ने पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. पूरी घटना थाना देहली गेट क्षेत्र के शाहजमाल मोहल्ले की है.
देहली गेट थाना इलाके के शाहजमाल ईदगाह पर चल रहे महिलाओं के धरना प्रदर्शन से जुड़ी एक और कहानी सामने आई है. इसके विरोध में आधा दर्जन से अधिक मुस्लिम महिलाएं एसएसपी कार्यालय पर शिकायत करने पहुंच गईं. जिन्होंने नाम लेते हुए कुछ लोगों पर आरोप लगाए हैं कि वह शाहजमाल में चल रहे सीएए के विरोध में धरने पर जबरन बुला कर ले जा रहे हैं. आरोप है कि आरोपी उन पर वहां ले जाकर जबरन नारेबाजी कराना चाहता है. देश विरोधी नारे की भी बात कह रहे हैं. इतना ही नहीं महिलाओं का आरोप यह भी है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनसे मारपीट करते हुए देश विरोधी नारे भी लगाए. फिलहाल एसएसपी मुनिराज ने संबंधित थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. -वेब