नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अमजद खान के भाई और मशहूर एक्टर इम्तियाज खान का निधन हो गया है. इम्तियाज खान मशहूर टीवी एक्ट्रेस कृतिका देसाई के पति थे. इम्तियाज खान का निधन 15 मार्च को हुआ. बॉलीवुड सितारे इम्तियाज अली के निधन पर शोक जता रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर अपनी श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी ने इम्तियाज खान को लेकर एक ट्वीट किया है और उनके भाई अमजद खान के साथ उनकी एक फोटो भी पोस्ट की है. जावेद जाफरी ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा है, ’सीनियर एक्टर इम्तियाज खान का निधन. उनके साथ गैंग में काम किया था. शानदार एक्टर और एक बेहतरीन इंसान. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे भाई.’ -वे
अमजद खान के भाई इम्तियाज खान का निधन
March 17, 2020
7 Views
1 Min Read
You may also like
BLUE SPARK NEWS
Lucknow, U.P. India. Asian Country.