खेल

विराट कोहली को नीचा कुछ लोग नीचा दिखाने में लगे हुए हैंः मदन लाल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य मदन लाल भारतीय कप्तान विराट कोहली के आलोचकों पर बिफरे हुए हैं। उन्होंने सवाल किया है कि आखिर क्यों लोग कोहली की फील्ड पर आक्रामक शैली की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि वह समझ नहीं पा रहे हैं कि ऐसा क्या है कि लोग विराट को नीचा दिखाना चाहते हैं। क्राइस्टचर्च टेस्ट के दूसरे दिन केन विलियमसन जब पहली पारी में आउट होकर लौटे तो विराट कोहली ने बहुत उग्र अंदाज में जश्न मनाया।
विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी मीडिया से उलझते दिखे थे, जब उनसे हार की वजहों और मैदान पर हुईं बातों के बारे में सवाल किया गया था। ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ था। दो वर्ष पहले सितंबर, 2018 में टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार ने उनसे जब सवाल किया था तो उन्होंने अपना आपा खोते हुए कहा था- बार-बार मुझे निशाना बनाया जाता है। इस पर मदन लाल ने कहा- मुझे समझ नहीं आता लोग विराट को नीचा क्यों दिखाते हैं। -वेब