लखनऊ

17 जिलों में करीब 500 एफआईआर दर्ज

लखनऊ। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सबसे बेहतरीन उपाय है घर में रहना. बाहर भीड़ इकट्ठी ना हो, इसको देखते हुए कई राज्य सरकारों ने लॉकडाउन का ऐलान किया है. लगभग पूरा देश लॉकडाउन की स्थिति में है, लेकिन इस बीच भी कई लोग लगातार बाहर निकल रहे हैं और सड़कों पर खुले में आ जा रहे हैं. ऐसे ही लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश में कड़ी कार्रवाई की गई है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, वहीं कई जगह वाहनों के बड़ी संख्या में चालान भी काटे गए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सोमवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर यूपी के 17 जिलों में करीब 500 एफआईआर दर्ज की गई हैं. -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement