दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर फंसे लोगों के लिए राहत भरी खबर। योगी सरकार वादे के मुताबिक, दिल्ली में फंसे लोगों को बसों में बैठाकर उनके घर तक पहुंचाएगी। इसके लिए यूपी परिवहन निगम को आदेश दिया गया। दो दिन (28 और 29 मार्च) को ये बसें चलेंगी। बसें नोएडा और गाजियाबाद बॉर्डर से मिलेंगी। लेकिन ऐसे में लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें।
दिल्ली बॉर्डर पर फंसे लोगों के लिए यूपी की स्पेशल बसें, भीड़ नहीं हो रही कमयूपी परिवहन निगम दो दिनों में एक हजार बसें चलाने का दावा कर रहा है। लेकिन क्या यह सर्विस काफी होगी ? बस डिपो, बॉर्डर पर जमा भीड़ देखकर फिलहाल यह कहना मुश्किल है।
यूपी रोडवेज की तरफ से एक हजार बसों के संचालन का दावा किया जा रहा है। गोरखुपर, लखनऊ, ऐटा, मैनपुरी सहित कई जिलों के लिए चलाई जा रही हैं बसें। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के एमडी राजशेखर ने यह पत्र डीएम, एसएसपी, एसपी को इसलिए लिखा ताकि बसों को बॉर्डर चेकपाइंट पर रोका न जाए। 28 और 29 मार्च को किया जाएगा। -वेब