लखनऊ

हजरतगंज पौश इलाके में टला बड़ा हादसा

लखनऊ। हजरतगंज के महात्मा गांधी मार्ग पर एक पुरानी जर्जर ईमारत आज भरभराकर गिर गई। जिससे कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
आज दोपहर हजरतगंज के एक पौश इलाके में जहां आमतौर पर काफी भीड़ रहती है क्योकि यह वही बिल्डिंग है जिसमें मार्कसमेन का चाइनीज रेस्टोरेंट भी है। लेकिन रेस्टोरेंट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। लाॅकडाउन होने की वजह से यहां पर किसी की भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। -बीएसन

Advertisement

Advertisement

Advertisement