नई दिल्ली। सर्वविदित है कि भारत में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या ने चार हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत में कोरोनावायरस से अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है और 4067 इसके संक्रमण के शिकार हुए हैं. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 232 है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान 32 लोगों की मौत हुई है और 693 नए मामले सामने आए हैं. कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन जारी है जो 14 अप्रैल तक चलेगा. बता दें कि देश में कोरोना फैलने से रोकने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.
रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में 505 और मरने वालों की संख्या में 11 का इजाफा हुआ था. इसके साथ ही रविवार को मरीजों की संख्या बढ़कर 3,577 और मृतकों की संख्या 83 पर पहुंच गयी थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 से संक्रमित 3666 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि 292 लोग स्वस्थ हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. कोरोना के सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में देखने को मिली है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 690 हो गई है, वहीं 45 लोगों की यहां मौत हो चुकी है. इसके अलावा 42 लोगों का उपचार हो चुका है. -वेब