देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार की 101वीं बरसी पर सोमवार को शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, ‘‘देश वीरों के साहस को हमेशा याद रखेगा। उनका शौर्य भारतीयों के लिए सालों तक प्रेरणा देता रहेगा।’’ मोदी ने इस मौके पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ‘‘जलियांवाला बाग में निर्दयता से मार दिए गए शहीदों को मैं नमन करता हूं। हम उनके साहस और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। उनकी वीरता आने वाले सालों में भारतीयों को प्रेरित करती रहेगी।’’
13 अप्रैल 1919 को अमृतसर में वैसाखी के मौके पर बाग में जमा हुए लोगों पर ब्रिट्रिश आर्मी के जनरल डायर के आदेश पर उसके सिपाहियों ने मशीन गन से गोलियां चला दी थी। बाग में जमा लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए जमा हुए थे। वे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो भारतीय नेता सत्य पाल और सैफुद्दीन किचलू को आजाद करने की मांग कर रहे थे।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर लाइव होकर कोरोना से निपटने के लिए लोगों से सहयोग मांगा है। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस को अपनाने और डॉक्टरों की बात मानने की अपील की। वैसाखी के दिन सभी लोगों से दिन के 11 बजे अपने घरों में रह कर अरदास करने के लिए कहा है। -वेब