लखनऊ। राजधानी में मंगलवार को पांच नए कोरोना पॉजिटिव मिले। संक्रमण की चपेट में आई केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर की नर्स की मां में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। नक्खास निवासी नर्स के दो पड़ोसी भी संक्रमित पाए गए हैं। वहीं लालबाग व तेलीबाग इलाके के एक-एक शख्स में संक्रमण की पुष्टि हुई है। लालबाग इलाके में संक्रमित पाया गया शख्स सब्जी विक्रेता बताया जा रहा है। लालबाग इलाके में कोरोना का यह पहला केस है। तेलीबाग निवासी की निजी पैथोलॉजी में जांच के बाद कोरोना की पुष्टि हुई है। सीएमओ दफ्तर से मिली जानकारी के मुताबिक निजी पैथोलॉजी वाले मरीज की फिर से जांच करवाई जाएगी। बहरहाल पांचों को रामसागर मिश्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। – वेब
लखनऊ में मिले पांच नए कोरोना पांजिटिव
April 29, 2020
7 Views
1 Min Read
You may also like
BLUE SPARK NEWS
Lucknow, U.P. India. Asian Country.