लॉकडाउन के दौरान जहां पहले से तय शादियां टालनी पड़ रही हैं वहीं कई शादियों के अलग से ही चर्चे हो रहे हैं. महाराष्ट्र में एक अनोखी शादी देखने को मिली. यह विवाह 29 साल के लड़के और 19 साल की लड़की का हुआ लेकिन उनकी हाइट थी 4 फीट और 3 फीट.
महाराष्ट्र में धुले जिले के शिरपुर तहसील में बुधवार को अनोखा विवाह संपन्न हुआ. यह शादी 29 साल के झामरु राजेंद्र कोली और 19 साल की नयना के बीच हुई. -वेब
3 फीट का दूल्हा और 4 फीट की दुल्हन
