लखनऊ

झाड़ियों में नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप

लखनऊ। गोसाईंगंज के चमर तलिया गांव के बाहर रविवार शाम झाड़ियों में नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा ने बताया कि रविवार को अनिल वर्मा खेत की लेबलिंग करा रहे थे। तभी शाम करीब पांच बजे तेज दुर्गंध आने पर अनिल झाड़ियों की ओर गए। वहां झाड़ियों के बीच नर कंकाल पड़ा मिला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। तेज तूफान के बीच चमर तलिया नर कंकाल मिलने की सूचना पर कोतवाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर छानबीन के बाद नर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक शव करीब दो सप्ताह पुराना है। शव पुराना होने के कारण सड़ चुका है। शव के घुटनों के नीचे के बचे हैं बाकी शव कंकाल में तब्दील हो गया है। इससे मृतक के धर्म व लिंग की पहचान नहीं हो सकी। हालांकि ग्रामीणों ने शव महिला का होने की आशंका जताई है। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement