लखनऊ

लखनऊ में आठ कोराना पाॅजिटिव मिले

Test

लखनऊ। राजधानी में बुधवार को आठ नए मामले सामने आए हैं। इनमें से पांच एक ही परिवार के सदस्य हैं, जबकि तीन जीआरपी जवानों में संक्रमण मिला है। पांच मामले सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा निवासी एक ही परिवार के हैं। चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर आने वाली प्रवासी स्पेशल ट्रेनों में तैनात छह जीआरपी सिपाहियों ने खुद ही अपनी कोरोना जांच कराई थी। उनमे कोई लक्षण नही थे, लेकनि इनमे से तीन कोरोना पॉजिटिव आये हैं। अब उनकी बैरक के 16 सिपाहियों को क्वारंटाइन किया गया है। जबकि 11 सिपाही सोमवार को क्वारंटाइन किये गए हैं। यह जानकारी एसपी रेलवे लखनऊ अनुभाग के सौमित्र यादव ने दी। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement