लखनऊ, जेएनएन। राजधानी में कोरोना का प्रकोप जारी है। सदर में कोरोना फिर लौट आया है। यहां के वाल्मीकि मोहाल में पहली बार मरीज मिलिे हैं। वहीं आधा दर्जन जीआरपी-आरपीएफ जवान वायरस की चपेट में आ गए। इसको लेकर हड़कंप मचा रहा है। शहर में कोरोना का प्रसार लगातार बढ़ रहा है। सदर में कई दिनों से मरीज नहीं आ रहे थे। ऐसे में क्षेत्रवासियों को छुटकारे की उम्मीद जगी। 16 मई को सदर में दो लोगों में संक्रमण पाया गया था। वहीं गुरुवार को वाल्मीकि मोहाल में पहली बार मरीज पाए गए। मां-बेटे दोनों में वायरस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पांच जीआरपी व एक आरपीएफ के जवान में कोरोना पाया गया। इसको लेकर हड़कंप मचा रहा। – वेब
सदर में कोरोना फिर लौटा, 17 नये केस
May 29, 2020
6 Views
1 Min Read

You may also like
BLUE SPARK NEWS
Lucknow, U.P. India. Asian Country.