लखनऊ

अब लखनऊ शहर में 9 हाॅटस्पाट

लखनऊ। राजधानी में सोमवार को दो नए हॉटस्पॉट चिह्नित कर सील कर दिए गए। इसमें पारा थाने के दुर्गा प्रसादी खेड़ा (तिरुपति विहार) और वजीरगंज के तकिया आजम बारूदखाना इलाका है, जहां संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद कार्रवाई की गई। अब शहर में नौ हॉटस्पॉट हो गए हैं। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के अनुसार, पारा के दुर्गा प्रसादी खेड़ा (तिरुपति विहार) में अब तक चार चार संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इसी तरह वजीरगंज के तकिया आजम बारूदखाना इलाके में भी सोमवार के एक नए मामले को मिलाकर चार पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल की सिफारिश पर इन इलाकों को सील करते हुए हॉटस्पॉट की श्रेणी में रखा गया है। बताया कि नगर निगम, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें दोनों इलाकों की निगरानी कर रही हैं। यहां पर हरेक घर की टेस्टिंग और सैंपलिंग कराई जाएगी। दोनों इलाकों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी। राजधानी में अब नौ हॉटस्पॉट – थाना कैसरबाग नया गांव पश्चिम (नजीराबाद रोड) – तोप खाना थाना कैंट, कटरा अजमबेग नियर एक्जन स्कूल नख्खास – कैसरबाग सब्जी मंडी व जम्बूर खाना मछली मोहाल के आस पास का क्षेत्र – खंदारी लेन, लाल बाग – नई बस्ती का क्षेत्र – दारोगा खेड़ा सरोजनी नगर – सदर की वाल्मीकि गली – पारा थाने का दुर्गा प्रसादी खेड़ा – वजीरगंज का तकिया आजम बारूदखाना। – वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement