देश

कोरोनाः इटली को पछाड़कर भारत छठे नंबर पर पहुंचा

Test

भारत में शुक्रवार को कोरोना के 9887 नए मामले सामने आए। यह किसी एक दिन में कोरोना के मामलों में आई अब तक की सबसे उछाल है। अब भारत में कोरोना के कुल मामले 2,36,657 हो चुके हैं। इसके साथ ही भारत इटली को पछाड़कर कोरोना से छठा सबसे ज्यादा प्रभावित देश हो चुका है। हालांकि, इटली में 33,774 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि भारत में यह आंकड़ा 6,649 है।
जितनी इटली की कुल पॉप्युलेशन नहीं है, उससे दुगुने तो भारत में जाहिलों की जनसंख्या है… फिर तुलना कैसे हो सकती है…. तुलना बराबर वालों मे होती है या फिर उनमें जिनमें 19-20 फरक हो….़
सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में साढ़े 19 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना अपनी चपेट में ले चुका है। वहां मौतें भी सबसे ज्यादा हुई हैं। अमेरिका में 1,11,390 कोविड मरीजों की मौत हो चुकी है। वहां प्रति 10 लाख आबादी पर 335 लोगों की कोरोना ने जान ली है। -वेब