लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 8 जून से शॉपिंग माल्स को खोले जाने पर जिला प्रशासन ने मुहर लगा दी है. लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि 8 जून से शॉपिंग मॉल्स खोले जा सकेंगे. शॉपिंग मॉल्स खोलने की टाइमिंग सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक निर्धारित की गई है.
इस दौरान शॉपिंग मॉल्स में बिना मास्क पहने किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूर्ण पालन करना होगा. वहीं माल्स में गेमिंग जोन, बच्चों के खेलने का एरिया और सिनेमाघर पूरी तरह से बंद रहेंगे.
शॉपिंग माल्स में निर्धारित संख्या से अधिक व्यक्ति नहीं आ पाएंगे. मालिकों को प्रतिदिन शॉपिंग माल्स को आवश्यक रूप से सैनिटाइज भी करना होगा. कंटेनमेंट जोन में शॉपिंग मॉल्स नहीं खोला जा सकेगा. माल्स में पार्किंग से लिफ्ट में प्रवेश करते वक्त सभी व्यक्तियों की अनिवार्य रूप से थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. शॉपिंग माल्स में स्थित रेस्टोरेंट्स से केवल टेक अवे की सेवा ही जारी रहेगी. लोग फूड कोर्ट में बैठकर खा नहीं सकेंगे. मॉल्स में प्रवेश करने वालों के लिए अपने फोन में आरोग्य सेतू एप और आयुष कवच एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा. – वेब