लखनऊ। केकेसी तिराहे पर सांय काल करीब 5.30 बजे दर्दनाक एक्सीडेंट में एक महिला की मौत हो गई।
राहगीरों के अनुसार सांय काल करीब 5.30 बजे दो महिलायें स्कूटी से जा रही थीं। नगर निगम की 6 पहिया बम्पर ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी जिससे संभवतः स्कूटी चालक का संतुलन बिगड़ने से वाहन के चपेट में आ गई उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी सहकर्मी जो पीछे बैठी हुई थी उछल कर दूसरी ओर जा गिरी जिससे उसको गंभीर चोटें आई।
म्रतक वंदना श्रीवास्तव उद्यान वाटिका में कम्प्यूटर आॅपरेटर के पद पर संविदा कर्मी थी वहीं उसकी सहकर्मी नेहा जो स्कूटी पर पीछे बैठी हुईं थी जिनको गंभीर स्थिति में सिविल हाॅस्पीटल में भर्ती कराया गया। – बीएसएन संवाददाता