लखनऊ में बुधवार को 23 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें से 21 राजधानी के रहने वाले और बाकी दो दूसरे जिलों के हैं। अब शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 400 हो गई है। राजधानी में मिले मरीजों में बुधवार को सीएम हेल्पलाइन 1076 में कार्यरत 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
गोमतीनगर विस्तार में एक स्थित दफ्तर में इस हेल्पलाइन का संचालन किया जा रहा है। मंगलवार को सीएमओ की टीम ने यहां से लगभग सौ लोगों के सैंपल लिए थे जिसमें 9 पॉजिटिव आए हैं। चैपटिया में एक बुजुर्ग तीन दिन पहले संक्रमित पाई गई थी जिनकी मौत हो गई। बुधवार को उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई। जीआरपी के 4 जवान भी संक्रमित पाए गए है।
संक्रमितों में बुधवार को ऐशबाग, सिकंदरबाग, हरिहरनगर, चैक और कैंट से एक एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है। इसमें ऐशबाग और सिकंदरबाग में मरीज दिल्ली से आया था जबकि हरिहर नगर का मरीज मुंबई से आया था। कैंट में एक सेना का जवान संक्रमित पाया गया है वो भी मुंबई से आया था। इसके अलावा ऐशबाग में पहले से संक्रमित मरीज की पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिली है। -वेब