राज्य

अब बनारस से उठी चाइना विरोधी आवाज

वाराणसी। भारत और चीन की सीमा पर बढ़ते विवाद के बाद अलग-अलग शहरों से लोग अपने तरीके से नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इसी कड़ी में वाराणसी की कई टिकटॉ स्टार्स ने अपने मोबाइल से टिकटॉक एप्लिकेशन डिलीट करके चाइना को जवाब दिया है. जहां हर रोज इनके नए नए वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते हैं. इनको भी अपने वीडियो के लाइक और फालोअर्स संख्या बढ़ते देख अच्छा लगता है. इन सभी के भोजपुरी और बनारसी अंदाज और भाषा के वीडियो काफी देखे सुने जाते हैं. लेकिन चीनी की कायराना हरकत से नाराज होकर ये सभी आज एक जगह जमा हुईं.
सभी ने एक साथ अपने अपने मोबाइल से टिकटॉक एप्लिकेशन अनइंस्टॉल कर दी. वजह पूछे जाने पर बताया कि हर कोई सीमा पर जाकर जंग नहीं लड़ सकता. या फिर हथियारों से जवाब नहीं दे सकता. इसलिए हम महिलाओं ने अपने अपने टिकटॉक एकाउंट को डिलीट कर चीनी को जवाब देने का इरादा मन में ठाना और उसे पूरा किया. इन टिक टॉक स्टार्स का गुस्सा यहीं नहीं थमा. अब वे सोशल मीडिया पर हैशटैग मुहिम चलाकर अन्य स्टार्स और दोस्तों से चीन को इस अंदाज में जवाब देने की गुजारिश करेंगी. -वेब