देश

सुशांत सिंह राजपूत ने तोड़ दिया था YKF का कॉन्ट्रैक्ट ?

Sushant Singh Rajput

मुंबई। बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनकी आत्महत्या से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल जरूर आ गया है। सुशांत की आत्महत्या के बाद एक बड़े वर्ग ने यह आरोप लगाया था कि बॉलिवुड के कुछ बड़े ऐक्टर्स और प्रड्यूसर्स ने खेमेबाजी की। इससे सुशांत डिप्रेशन में आ गए और उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। इन आरोपों के बाद महाराष्ट्र सरकार ने सुशांत की मौत की जांच का जिम्मा मुंबई पुलिस को सौंप दिया जिसमें कई चैंकाने वाली बातें भी सामने आ रही हैं।
मुंबई पुलिस ने अपनी जांच में सुशांत के यशराज फिल्म्स के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट को खंगाल रही है। जांच की सख्ती इस बात से समझी जा सकती है कि पुलिस ने यशराज से कहा है कि वे तुरंत सुशांत के साथ पूर्व में हुए अग्रीमेंट की कॉपी पेश करें। सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से हुई लंबी पूछताछ में पुलिस ने इस ऐंगल के बारे में भी बात की है। रिया से 11 घंटे पूछताछ हुई है और एक न्यूज रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने बताया है कि सुशांत ने यशराज फिल्म्स के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था। सूत्रों की मानें तो रिया ने यह भी कहा कि सुशांत ने रिया से भी कहा था कि वह यशराज फिल्म्स के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लें। -वेब