लखनऊ

कंपनी ईको ग्रीन को बैन करने की मांग

लखनऊ नगर निगम पार्षदों ने कूड़ा निस्तारण करने वाली कंपनी ईको ग्रीन को बैन करने की मांग तेज कर दी है। इसके लिए पार्षदों ने मेयर और नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। उनकी दलील है कि ईको ग्रीन चीनी कंपनी है और काम भी ठीक से नहीं करती है। ऐसे में इसको हर महीने नगर निगम की तरफ से करीब तीन करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है।
बीजेपी पार्षद संतोष राय, राम नरेश रावत, मुकेश सिंह मोंटी, कांग्रेस की अमिता सिंह, अमित चैधरी, गिरीश मिश्रा, सपा से मो. सलीम, राज कुमार सिंह राजाश्, शैलेंद्र सिंह बल्लू, मोनू कनौजिया समेत कई पार्षदों का कहना है कि एक तरफ चीन हमारे जवानों को धोखे से मार रहा है और दूसरी तरफ नगर निगम एक चीनी कंपनी को पैसा दे रहा है, जो भारतीयों के साथ धोखा है। इसका अनुबंध खत्म होना चाहिए। पार्षदों ने इसको लेकर सदन और कार्यकारिणी में अपना पक्ष रखने की बात कही है।‘-वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement