पाकिस्तान क्रिकेट टीम 3 मैचों की टेस्ट और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेने के लिए रविवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए ट्विटर पर इसकी जानकारी भी दी। इसी बीच बोर्ड ने पाकिस्तान की स्पेलिंग ही गलत लिख दी जिसके कारण ट्रोल हो गया।
सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी कि टीम के खिलाड़ी और सपॉर्ट स्टाफ सदस्य इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो गए। बोर्ड की इस ट्विटर पोस्ट पर एक बड़ी गलती हो गई। हालांकि बाद में इस ट्वीट को हटा लिया गया, लेकिन तब तक ट्रोलर्स के निशाने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आ गया। – वेब