राज्य

शादी के अगले दिन दूल्हे की मौत इसके अलावा 11 बाराती कोरोना पाॅजिटिव

Test

बिहार। बिहार में होने वाली एक शादी के अगले दिन ही दूल्हे की मौत का मामाला सामने आया और 111 लोगों के कोरोना पाॅजिटिव आने से गांव में हड़कंप मच गया। हलवाई से लेकर सब्जी दुकानदार तक की रिपोर्ट मिली पॉजिटिव।
अब तक इस शादी समारोह में शामिल हुए 369 लोगों की जांच हो चुकी है. जिनमें से 89 संक्रमित पाये गये हैं जबकि 31 लोग पहले ही पॉजिटिव पाए गए थे. पटना के पालीगंज में हुए इस शादी समारोह में दूल्हे की मौत शादी के अगले दिन ही हो गई थी. जिसके बाद अब मामला ये सामुदायिक संक्रमण रूप लेता नजर आ रहा है. -वेब