लखनऊ

लखनऊ में ट्रकों का मालभाड़ा आज से 20 प्रतिशत बढ़ने से बढ़ी महंगाई

लखनऊ में व्यापरियों ने ट्रकों के मालभाड़े में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी है। डीजल, बीमा और टोल टैक्स के साथ ही मोटर पार्ट्स की दरों में इजाफे के आधार पर यह वृद्धि की गई है।
डीजल, बीमा और टोल टैक्स के साथ ही मोटर पार्ट्स की दरों में इजाफे के आधार पर गुड्स लोडिंग का काम करने वाले व्यापारियों ने बुधवार से मालभाड़े में 20 फीसदी का इजाफा कर दिया है। इसेके साथ ही 30 रुपये प्रति बिल्टी टोल टैक्स भी अतिरिक्त लिया जाएगा। लखनऊ गुड्स ट्रांसपोर्ट असोसिएशन ने व्यापारियों के साथ बैठक के बाद अनुमानित बढ़ी दरें भी जारी कर दी हैं।
असोसिएशन के अध्यक्ष पंकज शुक्ल ने बताया कि डीजल की दरें बढ़ने के कारण ऑपरेटरों को लगातार घाटा हो रहा था। ऐसे में यह कदम उठाना पड़ा। ट्रकों का माल भाड़ा बढ़ने का सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा। कारोबारियों का कहना है कि जब कोई भी प्रॉडक्ट बेचा जाता है तो उसकी लागत में किराया भाड़ा भी शामिल रहता है। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement