लखनऊ

बुखार का भी बढ़ रहा है प्रकोप

राजधानी में कोरोना के साथ बुखार का भी प्रकोप बढ़ रहा है। रोजाना करीब 300 मरीज सरकारी अस्पताल पहुंच रहे हैं। इनमें से आठ से 10 को भर्ती किया जा रहा है। हर सरकारी अस्पताल की फीवर क्लीनिक में रोजाना पहुंच रहे औसतन 70 से 80 मरीजों की कोरोना संग टाइफाइड व मलेरिया की जांच कराई जा रही है। इनमें से मलेरिया व टाइफाइड के भी मरीज सामने आ रहे हैं।
बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी का कहना है कि फीवर क्लीनिक में रोज 80 से 100 मरीज आ रहे हैं। इसमें दस प्रतिशत टाइफाइड व मलेरिया के हैं। वहीं, चार से पांच मरीज आइसोलेशन में भर्ती किए जा रहे हैं।
सिविल अस्पताल की फीवर क्लीनिक में रोजाना 70-80 मरीज आ रहे हैं। बीआरडी महानगर की फीवर क्लीनिक में यह आंकड़ा 20 से 30 है। अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि फीवर क्लीनिक में सामान्य बुखार वाले मरीज आ रहे हैं। – वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement