लखनऊ। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से लॉकडाउन और कोविड-के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील कर रहे हैं. वहीं दूसरी गैर-जिम्मेदार अधिकारी सरकार की इस मेहनत पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें वो जन्मदिन पार्टी में बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही पार्टी में शामिल लोग सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के अलीगंज में एक पूर्व जज के 82 वें जन्मदिन पर आयोजित पार्टी में लखनऊ डीएम बिना मास्क के पहुंचे थे. इसके साथ ही तस्वीरों में लोग सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन करते भी नजर नहीं आ रहे हैं. कोरोना काल में डीएम का भीड़भाड़ वाली एक पार्टी में शामिल होना कई सवाल खड़े करता है. तस्वीरों में लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश नीली शर्ट में पैर छूते नजर आ रहे हैं. -वेब