लखनऊ

कोरोना को पराजित करने के लिए रणनीति में बदलाव

लखनऊ। कोरोना केसेज पर काबू पाने के लिए रणनीति में बदलाव किया गया है। अब टेस्टिंग बढ़ाने के लिए ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों में सैंपल कलेक्शन बूथ बनाए जाएंगे।
कोविड-19 की टेस्टिंग बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर सैंपल कलेक्शन बूथ बनाए जाएंगे। इसके साथ निजी अस्पतालों से सैंपल उठाने के लिए कोविड टेस्टिंग वैन भी चलाई जाएंगी। वैन के कर्मचारी निजी अस्पतालों और कलेक्शन बूथ से सैंपल ले जाकर उनकी जांच करवाएंगे। कोविड जांच बढ़ाने के लिए अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सभी जिलों के डीएम और सीएमओ को इंतजाम दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
शासन ने सभी जिलों में एंटीजन किट भी मुहैया करवा दी हैं। इसके साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सैंपल कलेक्शन के लिए स्टैटिक बूथ भी बनाए गए हैं। अब जिन इलाकों में संक्रमण के मामले बढ़ेंगे, वहां भी अर्बन पीएचसी, स्कूल या कॉलेज में ऐसे बूथ बनेंगे। इसके साथ निजी अस्पतालों से एंटीजन टेस्ट का सैंपल लेने के लिए कोविड टेस्टिंग वैन चलाई जाएंगी। ये वैन निजी अस्पतालों में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक पहुंचकर सैंपल जुटाएंगी। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement