लखनऊ

लखनऊः पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 247

Test

लखनऊ, जेएनएन। कई दिनों के बाद मंगलवार को संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 247 रिकॉर्ड हुआ है। बीते कुछ दिनों से लगातार शहर में कोरोनावायरस की संख्या 300 से अधिक दर्ज की जा रही थी। इसे लेकर प्रशासन के साथ स्वास्थ्य महकमा भी निशाने पर था। वहीं ऐसे लोग जो लापरवाही से बगैर मास्क घूम रहे हैं, को भी बढ़ते संक्रमण का जिम्मेदार माना जा रहा है। मंगलवार को जांच में 247लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अच्छी बात यह रही कि राजधानी में किसी की भी मृत्यु नहीं हुई। हालांकि केजीएमयू में भर्ती गोरखपुर के एक व बस्ती के दो मरीजों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
उधर इंदिरानगर में हालात बेकाबू हो रहे हैं। यहां कंटेनमेंट जोन तो हटा दिया गया है लेकिन लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। मंगलवार को इंदिरानगर के 15 लोग संक्रमण की जद में आ गए हैं। वहीं गोमतीनगर में 14 लोग पॉजिटिव मिले हैं। तालकटोरा में आठ, नाका और कृष्णानगर में 10-10 लोग वायरस की चपेट में हैं। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement