लखनऊ

लखनऊ में कोरोना का कहर जारी, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल के संस्थापक भी कोरोना पाॅजिटव

Dr. Jagdish Gandhi, CMS Founder

लखनऊ। कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी में मंगलवार को सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) के संस्थापक जगदीश गांधी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें हल्का बुखार है। वहीं, आयुक्त कार्यालय समेत 5 परिवहन कर्मियों में भी वायरस मिला। जिसके चलते कार्यालय बंद किया गया है। बता दें, बीते दिन सोमवार को 507 लोग संक्रमण की चपेट में आए। वहीं, पांच लोगों की कोरोनावायरस ने जान ले ली। अब तक 120 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है। सोमवार को 169 लोगों ने वायरस को शिकस्त दी। अच्छी बात यह है कि वायरस को मात देकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। डिस्चार्ज हुए मरीजों का इलाज केजीएमयू, पीजीआइ, लोहिया संस्थान, लोक बंधु, राम सागर मिश्रा समेत दूसरे अस्पतालों में इलाज चल रहा था। कोरोनावायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। सभी मरीज रक्षाबंधन पर्व पर डिस्चार्ज होने से बेहद खुश थे। सीएमओ डॉक्टर आरपी सिंह ने बताया कि ठीक हो चुके मरीजों को घर में 14 दिन एकांत में रहने की सलाह दी गई है।
वहीं, राजधानी में अब लगभग हर हिस्से में संक्रमण पहुंच चुका है। सोमवार को संक्रमित मिले मरीज इंदिरा नगर, गोमती नगर, जानकीपुरम, आलमबाग, विकास नगर,चैक आदि इलाकों के हैं। स्वास्थ्य महकमें द्वारा लोगों को लगातार मास्क पहनने व शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि लोग सावधानी बरतें क्योंकि लापरवाही उन्हें संक्रमण की जद में ला सकती है। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement