लखनऊ। साइबर ठगों की तरह शातिर अपराधियों ने लूटपाट व चोरी का नया तरीका अपना लिया है। जहां अब चोर घर की रैकी करने की जगह घरों की घंटी बजा कर माहौल भांप रहे हैं । वहीं दुकान का ताला तोड़ने की जगह शटर के कुंडे में रस्सी बांधकर खींच कर शटर तोड़ चोरी कर रहे है । जबकि लुटेरे घर की रात में घंटी बजाते हैं और घर से किसी के निकलते ही बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने शहर व आसपास जिलों में होनी वाली घटनाओं के तरीके को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। यदि आपके आसपास भी ऐसा कुछ हो रहा है तो सावधान हो जाएं और अनहोनी की आशंका पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने शहर के थानेदारों को गश्त बढ़ाने और लोगों को जागरुक करने के निर्देश जारी किए हैं। – वेब
शातिर अपराधियों ने निकाला चोरी का नया तरीका
August 5, 2020
24 Views
1 Min Read

You may also like
BLUE SPARK NEWS
Lucknow, U.P. India. Asian Country.