लखनऊ

शातिर अपराधियों ने निकाला चोरी का नया तरीका

Thief

लखनऊ। साइबर ठगों की तरह शातिर अपराधियों ने लूटपाट व चोरी का नया तरीका अपना लिया है। जहां अब चोर घर की रैकी करने की जगह घरों की घंटी बजा कर माहौल भांप रहे हैं । वहीं दुकान का ताला तोड़ने की जगह शटर के कुंडे में रस्सी बांधकर खींच कर शटर तोड़ चोरी कर रहे है । जबकि लुटेरे घर की रात में घंटी बजाते हैं और घर से किसी के निकलते ही बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने शहर व आसपास जिलों में होनी वाली घटनाओं के तरीके को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। यदि आपके आसपास भी ऐसा कुछ हो रहा है तो सावधान हो जाएं और अनहोनी की आशंका पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने शहर के थानेदारों को गश्त बढ़ाने और लोगों को जागरुक करने के निर्देश जारी किए हैं। – वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement