अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार सरकार ने मंगलवार को सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र को भेजी थी। अब केंद्र ने बिहार सरकार की ये सिफारिश मंजूर कर ली है। इस मामले में सीबीआई की तरफ से बयान आया है। सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई ने स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि उन्हें अधिसूचना मिल गई है और जल्द ही जांच शुरू की जाएगी।
केंद्र सरकार के वकील ैळ तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि मामले की जांच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफारिश मान ली गई है और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। बिहार सरकार के वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि वह इस फैसले का स्वागत करते हैं। – वेब
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केसः जल्दी ही सीबीआई शुरू करेगी जांच
