लखनऊ। सरकार का विचार है कि बड़ी कक्षाओं (10वीं-12वीं) के लिए स्कूल सितंबर और नवंबर के बीच शुरू हो सकते हैं. दिशानिर्देश के अनुसार कक्षा 10वीं-12वीं के लिए पहले स्कूल खोले जाने पर विचार किया जा रहा है, जिसके बाद कक्षा छठी से 9वीं तक की कक्षाओं भी शामिल होंगी.
पहले चरण में, कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को स्कूल आने के लिए कहा जाएगा. यदि किसी स्कूल में एक ही कक्षा के चार सेक्शन है, तो ऑल्टरनेटिव दिनों में हर दो सेक्शन के छात्रों को बुलाया जाएगा.
स्कूल का समय आधा कर दिया जाएगा. जहां 5 से 6 घंटे आमतौर पर स्कूल चलते हैं. उसे 2 से 3 घंटे कर दिया जाएगा. इसी के साथ स्कूल को एक घंटे का समय सैनिटाइज करने के लिए दिया जाएगा. वहीं स्कूल में 33 प्रतिशत स्टाफ को आने की अनुमति होगी.
स्कूल को लेकर निर्णय को इस महीने के अंत में जारी किया जा सकता है. वहीं अंतिम निर्णय राज्यों पर छोड़ा जा सकता है कि छात्रों को स्कूलों में वापस कैसे बुलाया जाए. वहीं कई माता-पिता सरकार के स्कूल दोबारा खोलने के विचार पर संदेह कर रहे हैं. क्योंकि देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि जारी है. -वेब
सितंबर और नवंबर के बीच खुल सकते हैं स्कूल
