नई दिल्ली। आमिर खान एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। सोमवार को आमिर खान की कुछ तस्वीरें सामने आईं। इसमें वह तुर्की की फर्स्ट लेडी एमीन एर्दोगन से मुलाकत कर रहे हैं। फोटो एमीन के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जारी किया गया। इसके बाद से आमिर खान सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। वह लगातार लोगों की आलोचना भी सुन रहे हैं। उनकी आलोचना करने वालों की लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है, जब कंगना रनोट की ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर इस मुलाकात पर प्रतिक्रिया दी गई।
कंगना ने अकाउंट पर लिखा गया, ’यह निश्चितरूप से भारत के लिए कई स्तरों पर चितांजनक है। आमिर खान सिर्फ अभिनेता नहीं हैं, जो वह भाग लेते हैं। वह कई स्तर पर देश को अपने आप में शामिल करते हैं। वह एक बहुत बड़े आइकॉन हैं। वह एक पांखडी के रूप में सामने आए हैं। उन्हें अपने इस कार्य पर सफाई देनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने कई लोगों को दुख पहुंचाया है।’
इसके अलावा कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए आमिर पर निशाना साधा। कंगना ने एक पुराने बयान को शेयर करते हुए आमिर खान की धर्मनिरपेक्षता पर सवाल खड़े किए। आमिर को कट्टरपंथी बताते हुए कंगना ने लिखा कि बच्चों को अल्लाह की इबादत भी सिखाएं और श्रीकृष्ण की भक्ति भी। यही धर्मनिरपेक्षता है ना ?’ -वेब
पाखंडी हैं आमिर खान :कंगना रनोट

2carrion