लखनऊ

विधायक जन्मेजय सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Janmejay Singh

लखनऊ। देवरिया जिले की सदर सीट के ठश्रच् के विधायक जन्मेजय सिंह का गुरुवार देर रात लखनऊ में निधन हो गया. 75 वर्ष के जन्मेजय सिंह को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया था. यहां से उन्हें राममनोहर लोहिया मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया, यहीं उनकी इलाज के दौरान की ही मत्यु हो गई. वे विधानसभा के मॉनसून सत्र में शामिल होने के लिए लखनऊ आए थे. बताया जा रहा है कि 4 महीने पहले भी जन्मेजय सिंह को माइनर अटैक पड़ा था.
यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया सदर से विधायक जन्मेजय सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. अपने शोक संदेश में सीएम ने कहा है कि जन्मेजय सिंह एक समर्पित जनप्रतिधि थे वे हमेशा अपने क्षेत्र के लिए तत्पर रहते थे. उनके निधन से पार्टी ने एक सच्चा समर्पित कार्यकर्ता तथा जनता ने अपना एक सच्चा सेवक खोया है. -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement