नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी अपनी एक दिवसीय चीन यात्रा पर हेनान पहुंच गए हैं। कुरैशी ने इसे ’बेहद महत्वपू्र्ण’ यात्रा करार दिया है जिसका उद्देश्य ’आयरन ब्रदर्स’ के बीच रणनीतिक भागीदारी को और ज्यादा मजबूत करना है। इस यात्रा के दौरान कुरैशी चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ मुलाकात करेंगे। हेनान वही जगह है जहां पर चीन ने सबमरीन का विशाल बेस बना रखा है।
कुरैशी ने कहा, ’इस यात्रा का मकसद पाकिस्तान के राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के लक्ष्य को दिखाना है।’ हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी विदेश मंत्री सैन्य सहयोग समेत तीन सूत्री योजना को लेकर चीन पहुंचे हैं। इससे पहले पीपल्स लबिरेशन आर्मी ने पिछले साल अगस्त महीने में पाकिस्तान की सेना के साथ रक्षा सहयोग और क्षमता निर्माण संबंधी समझौता किया था।
पाकिस्तानी सेना पीएलए के साथ अपने रिश्तों को और ज्यादा मजबूती देना चाहती है और वह एक संयुक्त सैन्य आयोग बनाना चाहती है। पाकिस्तानी सेना के इस प्लान के पीछे उद्देश्य यह है कि दोनों ही सेनाओं के बीच रणनीतिक फैसले लिए जा सके। इससे पीएलए और पाकिस्तानी सेना एक साथ आ जाएगी। इसके अलावा इमरान खान सरकार चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर के दूसरे चरण को और तेज करने के लएि चर्चा करेगी। -वेब
सऊदी अरब से बेइज्जती कराने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री पहुंचे चीन
