वाशिंगटन। एक खफिया रिकॉर्डिंग में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी बहन और पूर्व फेडरल जज मैरिएन ट्रंप बैरी ने अपने भाई को झूठा बताया है. इसमें वो कह रही हैं कि उनके भाई का ’कोई सिद्धांत नहीं है.’
ट्रंप की बहन की यह टिप्पणी उनकी भतीजी मैरी ट्रंप ने रिकॉर्ड की थी. मैरी ट्रंप ने ही पिछले महीने एक किताब प्रकाशित की थी जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप की कड़ी आलोचना की गई थी. ट्रंप की बहन मैरिएन को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ’उसके बकवास ट्वीट और झूठ से, ईश्वर ही बचाए. यह धोखेबाजी और क्रूरता है.’
मैरी ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने अपनी आंटी को खुफिया तरीके से इसलिए रिकॉर्ड किया था ताकि किसी भी कानूनी दांवपेच से बचा जा सके. राष्ट्रपति ट्रंप ने इस रहस्योद्घाटन पर अपना बयान दिया है जो व्हाइट हाउस ने जारी किया है. इसमें कहा गया है कि ’हर दिन कुछ अलग होता है, इसकी कौन परवाह करता है.’ -वेब
झूठे और धोखेबाज हैं डोनाल्ड ट्रंप:बहन मैरिएन ट्रंप
