राज्य

कोरोना योद्धाओं पर भी कोरोना कर रहा प्रहार

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना योद्धाओं पर भी कोरोना वार कर रहा है। अब राजधानी लखनऊ में सीएमओ को कोरोना की पुष्टि हुई है। मंगलवार को सीएमओ डॉक्टर आरपी सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई गई है। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
इससे पहले सीएमओ कार्यालय के एक एसीएमओ भी संक्रमित हो गए थे। स्वास्थ्य शिक्षा विभाग के महानिदेशक, परिवार कल्याण महानिदेशक सहित कई आला अधिकारी कोरोना की गिरफ्त में आ चुके हैं। ऐसे में अब राजधानी में लोगों की इलाज में लगे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में भी दहशत दिखाई पड़ रही है।
सोमवार को लखनऊ में परिवार कल्याण महानिदेशक और एसीएमओ सहित 749 लोग पॉजिटिव मिले। राजधानी में कुल मरीज 22,613 हो गए हैं। वहीं, 15 मरीजों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों की संख्या 291 हो गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशक के बाद परिवार कल्याण विभाग की महानिदेशक डॉ. मिथलेश चतुर्वेदी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। -वेब