वॉशिंगटन। पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है, वहीं चीन इसका फायदा उठाने में जुटा है. अमेरिकी राजनयिक डेविड स्टिलवेल ने बुधवार को कहा कि भारत उन देशों में शामिल है, जिसका कोरोना वायरस महामारी सामने आने के बाद चीन ने फायदा उठाया है. डेविड स्टिलवेल ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ’वुहान में जब से कोरोना वायरस महामारी शुरू हुई है, मुझे लगता है तब से पीआरसी (पीपुल्स रिपब्लिक चाइना) स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है. मुझे लगता है कि इसका एक उदाहरण भारत है. मैं चीन में हमारे दोस्तों से कहूंगा कि उन्हें शांतिपूर्ण और बातचीत के जरिए इन मुद्दों के समाधान को लेकर अपनी प्रतिबद्धता का पालन करना चाहिए.’
भारत और चीन के बीच तनाव पर डेविड स्टिलवेल ने कहा, ’हिमालय समेत अन्य मुद्दों पर विवाद विशेष रूप से चीन के अपने पड़ोसियों के साथ मतभेद की वजह से हैं. हम उन्हें सलाह देते हैं कि बातचीत के रास्ते पर वापस आएं और बिना जोर-जबरदस्ती और सेना के इस्तेमाल के बैगर शांति से हल निकालें.’
इससे पहले, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने चीन की सत्ताधारी पार्टी चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी पर निशाना साधा था और कहा था कि वह अपने पड़ोसी देशों को परेशान कर रहा है. -वेब
नीच हरकतः महामारी का फायदा उठाने में जुटा चीन
