लखनऊ

करोना वायरस लखनऊ में लगातार घातक

लखनऊ। कोरोना वायरस राजधानी में लगातार घातक रुख अख्तियार करता जा रहा है। शुक्रवार को लखनऊ जिला जेल में सजा काट रहे 38 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उधर, दो डिप्टी जेलर में भी लक्ष्ण दिखाई दिए हैं। अब राजधानी की जेल में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 80 हो गई है। वहीं, सीतापुर में एसपी ऑफिस, सीएचसी महोली कर्मी सहित 104 वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
गुरुवार को प्रयागराज से सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई, जिसके बाद उन्हें एसजीपीजीआइ में भर्ती कराया गया। इसके अलावा केजीएमयू में बड़ी संख्या में डॉक्टर व कर्मचारी समेत 823 में संक्रमण की पुष्टि हुई है, वहीं 18 मरीजों की सांसें वायरस से थम गईं। इनमें से पांच बाहरी जनपद (अमेठी व सीतापुर के एक-एक एवं उन्नाव के तीन) के हैं। गुरुवार को सर्विलांस व कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर कुल 5328 संदिग्ध मरीजों के नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement