मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत में शुरुआत से ही बोल रहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत, बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाती हैं. वो देश और इंडस्ट्री से जुड़े हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय जाहिर करती हैं. वहीं इस बीच अपने एक पोस्ट को लेकर वो सोशल मीडिया पर घिरती नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने एक पोस्ट में मुंबई को पीओके से कंपेयर कर दिया था, जिसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं मे शुक्रवार को उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान कंगना के पोस्टर्स पर चप्पल बरसाए गए. वहीं अब कंगना ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
कंगना रनौत ने अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ’सुशांत और साधुओं के मर्डर के बाद अब प्रशासन को लेकर मेरी राय की वजह से मेरे पोस्टर्स को चप्पल से मारना, लगता है मुंबई खून की आदी हो गई है.’ इस पोस्ट के साथ कंगना ने एक इमोजी भी शेयर किया है. वहीं अपने पोस्ट के साथ कंगना ने अपना वो वीडियो भी रीट्वीट किया है, जिसमें शिवसेना के कार्यकर्ता उनके पोस्टर पर चप्पल बरसाते दिखाई दे रहे हैं। – वेब
लगता है मुंबई खून की आदी हो गई है: कंगना रनौत
