लखनऊ

आईएएस सुशील कुमार मार्य का कोराना से निधन

Sushil Kumar Maurya

लखनऊ। एसजीपीजीआई के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती आईएएस सुशील कुमार मौर्य का सोमवार सुबह करीब 6 बजे निधन हो गया। वह 10 दिन पहले कोविड पॉजिटिव होने के बाद एसजीपीजीआई में भर्ती कराए गए थे। इस दौरान उन्हें प्लाज्मा थेरेपी सहित अन्य दवाई दी गई, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान ने बताया कि रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम की वजह से फेफड़े सहित उनके शरीर के अन्य अंगों ने काम करना बंद कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। सुशील कुमार मौर्य मूलरूप से जौनपुर के निवासी थे। 1994 बैच के पीसीएस अफसर तथा 2010 बैच के आईएएस अधिकारी रहे सुशील मैनपुरी, सुल्तानपुर, बलिया, गाजीपुर आदि जिलों में एसडीएम, एडीएम, सीडीओ आदि पदों पर सेवाएं दे चुके थे। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement