राज्य

युवक ने शिक्षक को मारी गोली, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

Mob

कुशीनगर। कुशीनगर जिले के तरयासुजान थानाक्षेत्र के रामपुर बंगरा गांव में सोमवार की सुबह एक शिक्षक की उसके घर में ही एक युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के लोगों ने आरोपी को घर में ही घेर लिया। आरोपी युवक ने छत पर चढ़कर दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की। करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस के आने पर युवक आत्मसमर्पण की मुद्रा में आ गया। परंतु छत से उतरकर नीचे आते ही आक्रोशित भीड़ ने पकड़ लिया और उसे पीट-पीटकर मार डाला। इस दौरान वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मी भी असहाय नजर आए।
एसपी समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और किसी तरह से माहौल शांत कराकर दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। इस मामले में तरयासुजान पुलिस ने मृत आरोपी युवक के खिलाफ हत्या तथा अज्ञात भीड़ के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। घटना की वजह अब तक सामने नहीं आई है। -वेब