मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. उनकी मौत हत्या थी या आत्महत्या इससे अभी पर्दा नहीं उठा है. लेकिन जांच एजेंसियां हर कड़ी को जोड़ कर लगातार जांच कर रही है. इस बीच दिल्ली एम्स की टीम ने कहा है कि सुशांत की विसरा की फिर से जांच की जाएगी. बता दें कि डॉक्टरों को शक है कि कही उन्हें जहर दे कर तो नहीं मारा गया. पोस्टमार्टम के बाद सुशांत का विसारा जांच के लिए सुरक्षति रख लिया गया था.
सुशांत की मौत के केस में सीबीआई की टीम एम्स के डॉक्टरों की भी मदद ले ले रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केस के लिए गठति मेडकिल बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने बताया है कि विसरा टेस्ट 10 दिनों में पूरी कर ली जाएगी. यानी उम्मीद की जा रही है कि इसकी रिपोर्ट 17 सितंबर तक मिल जाएगी. – वेब
सुशांत को कहीं जहर देकर तो नहीं मारा गयाः एम्स डाॅक्टर
