अयोध्या। महाराष्ट्र में अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ किए जा रहे व्यहार पर अयोध्या के साधु संतों और विश्व हिंदू परिषद ने नाराजगी जताई है. हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास ने कहा कि उद्धव ठाकरे और शिवसेना का अब अयोध्या में कोई स्वागत नहीं है. यदि वे यहां आते हैं तो अयोध्या के संतों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा.
महंत राजू दास ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने अभिनेत्री के खिलाफ बिना समय बर्बाद किए काम को अंजाम दिया. लेकिन वही सरकार अभी तक पालघर में दो साधुओं के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकी है.
संत समाज के प्रमुख महंत कन्हैया दास ने शिवसेना कंगना रनौत पर हमला क्यों कर रही है ? हर कोई समझ सकता है. यह कोई रहस्य नहीं है. शिवसेना वह नहीं रही, जो कभी बालासाहेब ठाकरे के अधीन हुआ करती थी. उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार असामाजिक गतिविधियों में शामिल लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है. -वेब
शिवसेना अब बालासाहेब ठाकरे वाली सेना नहीं रहीः विश्व हिन्दू परिषद
