विदेश

इजरायल में लगा दूसरी बार लाॅकडाउन

येरूसलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पूरे देश में दूसरी बार लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से ये फैसला लिया गया. खुद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस बात की जानकारी दी.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ’मुझे भारी मन से लॉ लगाने का फैसला लेना पड़ा. ये वो छुट्टियां नहीं हैं, जिसमें लोग अपनी मर्जी से मस्ती कर सकें, ये सबको बचाने की लड़ाई है. लोग अपने घरों में, अपने परिवार के साथ रहें. उन्होंने कहा कि अगर हम नियमों को मानेंगे तो जरूर कोरोना पर विजय हासिल कर सकेंगे.
इजरायल के मंत्री ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण यहूदी नववर्ष के पहले इस सप्ताह राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के विरोध में इस्तीफा दे दिया. इजराइल में महामारी की शुरूआत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री रहे और अब आवास मंत्री याकोव लित्जमैन ने अपेक्षित लॉकडाउन उपाय की अत्यधिक आलोचना की और कहा कि इससे लोगों को बहुत परेशानी होगी. उन्होंने कहा, ’मेरा दिल उन हजारों यहूदियों के साथ है जो साल में एक बार उपासनागृह पर आते हैं और लॉकडाउन के कारण इस बार ऐसा नहीं हो सकेगा.’
इजरायल की जनसंख्या 9 मिलियन यानि 90 लाख है. जिसमें से 1,55,604 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इजरायल में अबतक 1119 लोग कोरोना की वजह से जान गवां चुके हैं. जनसंख्या अनुपात और संक्रमितों की संख्या के मामले में इजरायल दुनिया में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देश है. – वेब