लखनऊ

ऐशबाग में बनेगा पहला रेंटल काम्पलेक्स

Rental Apartment

लखनऊ। प्रवासी कामगारों के लिए लखनऊ का पहला रेंटल कॉम्प्लेक्स ऐशबाग में बनेगा। यहां कम किराए में सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। एलडीए इसमें एक रूम सेट के अलावा 1-बीएचके फ्लैटों का निर्माण भी पीपीपी मॉडल पर करेगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। सोमवार को आर्किटेक्ट सलाहकार के चयन के लिए प्री-बिड बैठक भी एलडीए में होगी
मुख्य अभियंता इंदुशेखर सिंह ने बताया कि ऐशबाग में ईदगाह के सामने नजूल की जमीन के दो भूखंड एलडीए के पास हैं। इन जमीनों पर संयुक्त रूप से एक रेंटल कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा। यहां करीब 10448.80 वर्गमी. जमीन एलडीए के पास उपलब्ध है।
प्राइम लोकेशन की इस जमीन पर 13 मंजिला बिल्डिंग बनाने की योजना है। आर्किटेक्ट सलाहकार की डिजाइन पर ऊंचाई बढ़ाई भी जा सकती है, जिससे अधिक मकान बन सकेंगे। अभी करीब 150 यूनिट यहां बन सकते हैं। ऐशबाग केे बाद दूसरे इलाकों में भी इस तरह के रेंटल कॉम्प्लेक्स के निर्माण करने के लिए जमीन चिह्नित कराई जा रही है।
एलडीए बहुमंजिला इमारत में जरूरी सुविधाओं जैसे अटैच्ड बाथरूम, हवादार बैडरूम, बालकनी और किचन की सुविधा देगा। इसका किराया 5000 रुपये या इससे कम रहेगा। यह किराया 1-बीएचके फ्लैट का होगा जोकि करीब 30 वर्गमी. साइज का होगा। वहीं, वन रूम सेट जोकि स्टूडियो अपार्टमेंट की तरह होगा। इसका किराया करीब 3500 रुपये रहेगा। किराया निजी विकासकर्ता की सहमति से एलडीए तय करेगा। -वेब

Advertisement

Advertisement

Advertisement